Saturday, August 29, 2009

P. A. M. Dirac

I love everything what Dirac sir said, & here is the text said by Dirac sir regarding the relativeness and absoluteness of the size (small or big).

"It is usually assumed that, by being careful, we may cut down the disturbance accompanying our observation to any desire extent. The concepts of big and small are then purely relative and refer to the gentleness of our means of observation as well as to the object being described. In order to give an absolute meaning to size, such as is required for any theory of the ultimate structure of the matter, we have to assume that there is a limit to the fineness of our powers of observation and the smallness of the accompanying disturbance-a limit which is inherent in the nature of the things and can never be surpassed by improved technique or increased skill on the part of the observer."

Wednesday, August 12, 2009

धुंआ बना के, फ़िज़ा में उड़ा दिया मुझको

धुंआ बना के, फ़िज़ा में उड़ा दिया मुझको,
मैं जल रहा था, "किसी" ने बुझा दिया मुझको|

खड़ा हूँ आज भी रोटी के चार हर्फ़ लिए,
सवाल ये है, किताबों ने क्या दिया मुझको|

सफ़ेद संग की चादर लपेट कर मुझ पर,
फसील-ए-सहर पे किसने सजा दिया मुझको|

मैं एक ज़र्रा बुलंदी को छूने निकला था,
"हवा" ने थम के ज़मीं पे गिरा दिया मुझको|

Friday, August 7, 2009

दर्द से मेरा दामन भर दे

दर्द से मेरा दामन भर दे, या अल्लाह!
फिर चाहे दीवाना कर दे या अल्लाह!

मैंने तुझसे चाँद सितारे कब मांगे,
रोशन दिल, बे-दाग नज़र दे, या अल्लाह!
फिर चाहे दीवाना कर दे या अल्लाह!

सूरज सी इक चीज़ तो हम सब देख चुके,
सचमुच की अब कोई सहर दे या अल्लाह!
फिर चाहे दीवाना कर दे या अल्लाह!

या धरती के ज़ख्मों पर मरहम रख दे,
या मेरा दिल पत्थर कर दे या अल्लाह!
या चाहे दीवाना कर दे या अल्लाह!

मेरी तस्वीर में रंग

मेरी तस्वीर में रंग और किसी का तो नहीं,
घेर ले मुझे सब आँखें, मैं तमाशा तो नहीं|

जिन्दगी तुझसे हर इक सांस पे समझौता करुँ,
शौक जीने का है मुझको, मगर इतना तो नहीं|

रूह को दर्द मिला, दर्द को आँखें ना मिली,
तुझको महसूस किया है, तुझे देखा तो नहीं|

सोचते सोचते दिल डूबने लगता है मेरा,
ज़हन की तह में मुज्ज़फ्फर कोई दरिया तो नहीं?