Wednesday, March 11, 2009

Conflict1

(i) I suppose that I understand the incompleteness both philosophically and meta-physical point of view.
(ii) Now how do we justify that the matter-radiation interaction understood by the humans is the right interpretation, for this mind's outcome, its the interaction of the nature given stimulus  of different periodicity, with matter(mind) (here I include everything the five elements of life defined by the religion or what is understood scienifcally as radiationor anything else yet unknown), which is the part of the whole system. Do not we require a meeting with the creator (i.e. surpassing the configurational states of this system), to understand it in a truthful manner. or the mind has even that power to emulate the whole scenario (there are two seats one occupied by me and the other by the creator), and the conversation starts......
(iii) What is it>>>>>>>if you exist "O my Lord" please take me out with you, and just make me feel what you are upto.......

हर एक बात पे कहते हो : मिर्ज़ा ग़ालिब

हर एक बात पे कहते हो तुम, की तू क्या है,
तुम्ही कहो की ये अंदाज-ए-गुफ्तगू क्या है|

रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं कायल,
जब आँख ही से ना टपका तो फिर लहू क्या है|

चिपक रहा है बदन पर लहू से पैराहन,
हमारी जेब को अब हाज़त-ए-रफू क्या है|

जला है जिस्म जहाँ, दिल भी जल गया होगा,
कुरेदते हो जो अब राख, जुस्तजू क्या है|

बाज़ी चा-ए-अत्फाल है : मिर्ज़ा ग़ालिब

बाज़ी चा-ए-अत्फाल है, दुनिया मेरे आगे,
होता है शब्-ओ-रोज़ तमाशा मेरे आगे|

होता है निहा-गर्द में सहेरा मेरे होते,
घिसता है जभी ख़ाक पे दरिया मेरे आगे|

मत पूछ के क्या हाल है मेरा तेरे पीछे,
तू देख के क्या रंग है, तेरा मेरे आगे|

इमाँ मुझे रोके है, जो खींचे है मुझे कुफ्र,
तौबा मेरे पीछे है, कलीसा मेरे आगे|

दो हाथ को जुंबिश नहीं, आँखों में तो दम है,
रहेने दो अभी, सागरों मीना मेरे आगे|