हमरी अटरिया पे आ जा रे सांवरिया,
देखा देखि तनिक हुई जाए|
नैन मिल जाई है, नज़र लड़ जाई है,
सब दिल का झगड़ा ख़तम हुई जाई है|
हम तुम है भोले, जग है जुल्मी,
प्रीत को पाप कहता है अधर्मी,
जग हँसी है तुम्ही ना हसियो,
तुम हसियो तो जुलम हुई जाई है|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment